फैन्स बांट रहे हैं सुशांत की तस्वीर वाला मास्क, साथ में है एक खूबसूरत मेसेज

फैन्स बांट रहे हैं सुशांत की तस्वीर वाला मास्क, साथ में है एक खूबसूरत मेसेज


सुशांत की तस्वीर वाला मास्क मास्क पर सुशांत की तस्वीर के साथ एक खूबसूरत मेसेज भी लिखा है
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से उनके फैन्स अभी तक सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स अभी तक बेहद भावुक पोस्ट कर रहे हैं। एक तरफ तो सुशांत के कुछ फैन्स ने उनकी आत्महत्या की जांच करने के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया है वहीं कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जो अलग तरह से ही अपने फेवरिट ऐक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुशांत के कुछ फैन्स ने कोरोना महामारी के बीच उनकी तस्वीर और खूबसूरत संदेश वाले 

href="https://navbharattimes.indiatimes.com/topics/%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95" style="background-color: white; color: #044e97; font-family: "NotoSans Regular", Arial, Helvetica, sans-serif; font-size: 16px; text-align: justify; text-decoration-line: none;">मास्क बांटने शुरू कर दिए हैं।

सुशांत की तस्वीर वाले मास्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पर एक दिल को छू लेना वाला मेसेज भी लिखा है। इस मास्क को सुशांत के फैन्स फ्री में बांट रहे हैं। इस मास्क पर सुशांत की तस्वीर के साथ लिखा है, 'जस्म हारा हूं, रूह तो सिर्फ एक परिंदा है। धड़कनें चल रही हैं अभी मेरे भाई, तू अभी भी मेरे दिल में जिंदा है।'

बता दें कि साल 2013 में फिल्म 'काई पो छे' से डेब्यू करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन के बाद बहुत से लोग आरोप लगा रहे हैं कि बॉलिवुड में नेपोटिजम के कारण सुशांत डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'पीके' और 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।


सुशांत और अंकिता की ये तस्वीरें और अनगिनत यादें


साथ में देखे थे हजारों सपने
सुशांत और अंकिता की ये तस्वीरें और अनगिनत यादें

सुशांत की तस्वीर वाला मास्क पहले रिश्ता टूटा, फिर सांसों की डोर

सुशांत की तस्वीर वाला मास्क भले ही टूटा रिश्ता, हमेशा रहा सॉफ्ट कॉर्नर

'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुआ प्यार
Previous Post Next Post