2020: इन 5 स्टार्स ने पहली बार सेलिब्रेट किया Father's Day

2020: इन 5 स्टार्स ने पहली बार सेलिब्रेट किया Father's Day



पापा वो खूबसूरत रिश्ता है जो दुनिया की सारी खुशियां अपने बच्चों के कदमों में लाकर रख देना चाहता हैं लेकिन कभी बोलकर अपने दिल का हाल बयां नहीं करता। मगर बच्चे भी पापा के लिए दिल में छिपा प्यार कभी खुलकर दिखा नही पीते। दिल में छिपा कर रखते है पापा के लिए एक सॉफ्त कॉर्नर। इसलिए पापा को अपना यह प्यार जताने के लिए फादर्स डे मनाया जाता जब सभी बच्चे खास अंदाज में अपने पिता से अपना प्यार जाहिर करते है।


इस बार ऐसे कई पिता होंगे जिन्हें फादर्स डे मनाने का पहला मौका मिला होगा यानि जिनके लिए यह पहला फादर्स डे होगा। इंडस्ट्री में तो ऐसे कई स्टार्स है जिनका यह पहला फादर्स डे है। तो चलिए देखते है कैसे मना रहे है ये स्टार्स पहला फादर्स डे।

कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी इस बार बेटी अनायरा के साथ पहला फादर्स डे सेलिब्रेट किया। बता दें इन दिनों कपिल बेटी के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे है, यहां तक कि जब वो होने वाली कपिल ने तभी शो से कुछ समय का ब्रेक ले लिया था ताकि वो फादरहूड पीरियड को एन्जाय कर सके।





करण पटेल

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' रमन भल्ला के किरदार से सबका दिल जीतने वाले करण भी इस बार पहला फादर्स डे मना रहे है... बता दे कि करण पिछले साल दिसंबर में पापा बने, उनकी पत्नी ने एक नन्हें सी परी को जन्म दिया जिसका नाम मेहर है।


जय भानुशाली

जय भानुशाली का भी पहला फादर्स डे है, जोकि वो बेटी तारा के साथ मना रहे है... बता दें कि जय बेटी तारा की तस्वीरे अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते है जिनमें उनका प्यार बेटी के लिए साफ झलकता है।


रूसलान मुमताज

बालिका वधू एक्टर रूसलान मुमताज लॉकडाउन के दौरान ही पापा बने है और इस बार वो पहला फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे है वो बेटे रियान के साथ।


सुमीत व्यास

सुमीत व्यास का भी पहला फादर्स डे है जोकि वो बेटे के साथ सेलिब्रेट कर रहे है...बता दे कि सुमीत भी इसी साल पापा बने है।




Previous Post Next Post