
बॉलीवुड (Bollywood) ने इस साल कई ऐसे बेहतरीन कलाकार खो दिए जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एक नया आयाम बनाया था. पहले इरफान खान (Irfan Khan), फिर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इसके बाद वाजिद खान (Wajid Khan) की मौत ने बॉलीवुड को इस साल कई बड़े सदमें दिए हैं. कुछ कलाकारों की मौत बिमारी के कारण हुई, लेकिन कुछ की अचानक मौत की खबरों ने पूरे फिल्मी जगत को हिला कर रख दिया. ऐसा पहली बार नहीं है जब माया नगरी किसी कलाकार की अचानक मौत से शांत हो गई हो.

ऐसे बहुत से कलाकार है जो कि एक्टिंग की दुनिया में आए और कुछ ही वक्त में ऐसा मुकाम हासिल किया जो किसी आम कलाकार के लिए आसान नहीं होता. इन कलाकारो ने एक्टिंग को ऐसे जिया कि रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर कर पाना बहुत ही मुश्किल था. पर्दे पर इनकी एक्टिंग को देखकर कोई यह एहसास नहीं कर सकता था कि एक रोल प्ले कर रहे हैं इतना जीवंत स्वरूप था इनकी एक्टिंग का. नेम, फेम सब कुछ हांसिल हो जाने के बाद भी न जाने किस बात से ये कलाकार परेशान थे और इतना परेशान कि मौत को ही गले लगा लिया. आज एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरे फिल्मी जगत को गहरा सदमा दिया है. आइए जानते हैं कि सुशांत से पहले और किन कलाकरों ने मौत को गले लगाया.

Divya Bharti- दिव्या भारती की मौत का मामला शायद बॉलीवुड का एक ऐसा मिस्ट्री केस है जिसके बारें में लगभग हर कोई जानता है. भले ही उसे मामले की जानकारी न हो लेकिन लोग इतना जानते हैं कि दिव्या भारती नाम की एक एक्ट्रेस थी जिसने सुसाइड किया था. दिव्या का नाम आज हर कोई जानता है. दिव्या ने मात्र 19 साल की उम्र में अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी थी. दिव्या की मौत आज भी एक राज है. आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया कि आखिर दिव्या के साथ ऐसा क्या हुआ था जो उन्होंने ऐसा कदम उठाया.

Guru Dutt - अपने जमाने के मशहुर एक्टर गुरुदत्त की मौत भी आज तक एक अनसुलझी कहानी है. कुछ लोगों का मानना है कि गुरुदत्त ने आत्महत्या की थी जबकि कुछ लोगों का कहना है कि अत्यधिक नशा करने की वजह से उनकी मौत हुई थी. गुरुदत्त की मौत अक्टूबर 1964 में हुई थी. यह भी कहा जाता है कि गुरुदत्त शराब के साथ नींद की गोलियां भी लेते थे जो कि उनकी मौत का कारण हो सकती हैं.

Jiah Khan - एक्ट्रेस जिया खान की मौत ने पूरे बॉलीवुड को एक गहरा सदमा दिया था. जिया ने जब सुसाइड किया था तब वो केवल 25 साल की थीं और इससे भी हैरान करने वाली बात यह थी कि वह प्रैग्नेंट थीं. जिया की मौत के मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का भी नाम आया था. जिया ने अपने छोटे सेकरियर मे कई बड़ी फिल्में की जिनमें गजनी, हाउसफुल, और निशब्द प्रमुख थीं.

Parveen Babi- एक्ट्रेस परवीन बॉबी भी अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थी. उन्होंने 2005 में आत्महत्या की थी. परवीन अकेले रहती थीं. जब एक दिन वे दूध लेने के लिए बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को शक हुआ और फिर उसके बाद की खबर ने पूरे बॉलीवुड को ही हिलाकर रख दिया. कहा जाता है कि उनका अकेला पन ही उनकी मौत का एक प्रमुख कारण था.

Kushaal Punjabi - कुशल पंजाबी एक बेहतरीन एक्टर थे. कुशल ने पिछले साल दिसंबर में आत्महत्या की. कुशल बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ भी काम कर चुके थे. कुशल बॉलीवुड में आने से पहले टीवी एक्टर भी थे.