सुशांत के निधन की खबर सुनते ही बड़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल, बहन भी पड़ी बेसुध

सुशांत के निधन की खबर सुनते ही बड़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल, बहन भी पड़ी बेसुध


पूर्णियाः फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर आज आत्महत्या कर ली। उनके निधन की खबर सुनते ही सुशांत के पटना स्थित आवास में लोगों की भीड़ जुटने लगी। वही सुशांत सिंह की बड़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके कजन और बहन भी बेसुध पड़ी है।

सुशांत सिंह के पूर्णिया के बरहरा कोठी मलडीहा स्थित पैतृक आवास पर उनके निधन की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है। वही सुशांत सिंह की बड़ी मां का रो रो कर बुरा हाल है। सुशांत के कजन और बहन भी बेसुध पड़ी है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सुशांत की बड़ी मां ने बताया कि क्या सचमुच यह खबर सही है।

वहीं सुशांत के कजन ने कहा कि आज सुबह इसकी सूचना हम लोगों को आई वहीं दो-तीन दिन पहले फोन से सुशांत के पिता की बात हुई थी और सब कुछ ठीक-ठाक होने की बात कह रहे थे। बता दें कि सुशांत ने आज मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अतिरिक्त सुशांत के मामा ने भी घटना में न्यायिक जांच की मांग की है।
Previous Post Next Post