सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर कर अखिलेश यादव बोले- 'धोनी' के रूप में आपकी भूमिका अमर रहेगी

सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर कर अखिलेश यादव बोले- 'धोनी' के रूप में आपकी भूमिका अमर रहेगी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर में खुदकुशी कर ली। सुशांत के सुसाइड की खबर सामने आने के बाद फिल्म जगत समेत हर क्षेत्र में शोक की लहर है। बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के साथ खिलाड़ियों और राजनेताओं ने भी उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पूर्व मुख्यंमत्री अखिलेश यादव ने शोक जताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'धोनी' के रूप में आपकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी।

सुशांत ने बांद्रा स्थित घर में किया सुसाइड 

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया है। नौकर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन था और उनका इलाज चल रहा था। उनके घर से दवाइयां और प्रिसक्रिप्शन मिले हैं। पुलिस को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिसके मुताबिक अभिनेता डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। फिलहाल उनके घर से अभी कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं किया गया है। सुशांत ने किस वजह से सुसाइड किया है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के साथ खिलाड़ियों और राजनेताओं ने भी उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है।

अखिलेश ने कहा- ‘धोनी' के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुशांत सिंह राजपूत से हाथ मिलते हुए फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है... ‘धोनी' के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!''

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जाहिर किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत एक बेहद चमकते हुए युवा एक्टर थे, जो बहुत जल्दी चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्म दोनों में अपना हुनर दिखाया था। मनोरंजन जगत में उनका उदय कई लोगों को प्रेरित करता है, वो अपने पीछे कई यादगार प्रदर्शन को छोड़कर गए हैं। उनके जाने से काफी चकित हूं, मेरी संवेदना उनके परिवार और फैंस के प्रति है, ओम शांति।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में आए पिता, पटना में घर के बाहर लगी लोगों की भीड़

लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है... ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
View image on Twitter
8,805 people are talking about this
Previous Post Next Post