
एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ अमेरिका के बोस्टन शहर के रहने वाले पीवीआर नरसिम्हा राव जोकि पेशे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और जगन्नाथ होरा नामक मुफ्त ज्योतिष सॉफ्टवेयर के निर्माता भी हैं, इन्होने अपने ज्योतिषी ज्ञान से 2020 से 2035 तक के दुनिया के भविष्य की गणना कर दी है।

नरसिम्हा राव ने आने वाले 15 सालो तक की भविष्यवाणी की है, नरसिम्हा राव के अनुसार, दुनिया में अब अगले ढाई साल अर्थात 2023 तक की अराजकता का समय देखा जाएगा, जिसके उपरान्त एक बार फिर 2023 के मध्य में पूर्वनिर्माण का दौर शुरू होगा, दुनिया को अपनी अर्थव्यवस्था स्थिर करने में 2034 तक का समय लग जायेगा।
