दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को मालूम है आज से लगभग हजारों साल पहले भगवान विष्णु ने इस धरती पर राम के रूप में अवतार लिया था और रावण का वध किया था लेकिन क्या आप लोगों को मालूम है रामायण युद्ध में वह कौन से तीन शक्तिशाली योद्धा थे जिन्होंने भाग नहीं लिया तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
3. शत्रुघ्न
Third party image reference
दोस्तों शत्रुघ्न रामायण काल का तीसरा ऐसा योद्धा था जो रामायण युद्ध में भाग नहीं लिया था बता दे सत्रुघन भगवान श्री राम के छोटे भाई माने जाते हैं जब भगवान श्री राम रावण से युद्ध लड़ रहे थे तब उनके छोटे भाई शत्रुघ्न ने एक बहुत बड़ी सेना लेकर रावण से युद्ध करने के लिए निकल गए लेकिन रास्ते में उन्हें नारद मुनि मिल गए और युद्ध लड़ने जाने से रोक लिए।
2. भरत
Third party image reference
आप सभी लोगों को तो भगवान श्री राम के छोटे भाई भरत के बारे में जरूर मालूम होगा जो काफी ज्यादा शक्तिशाली माने जाते थे बता दें जब भगवान श्री राम वनवास गए थे अब भारत भी एक सन्यासी की तरह जीवन यापन करना उचित समझे और उन्होंने एक कुटिया में भगवान श्री राम का स्मरण करते हुए एक सन्यासी की तरह जीवन व्यतीत किया लेकिन जब पता चला कि भगवान श्री राम रावण के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं तब भारत में भी भगवान श्रीराम की मदद करने की इच्छा प्रकट की थी लेकिन भगवान श्रीराम ने मना कर दिया था।
1. महर्षि परशुराम
Third party image reference


