54 साल की उम्र में जो काम सलमान खान नहीं कर पाए मात्र 34 साल में सुशांत ने कर दिया था

54 साल की उम्र में जो काम सलमान खान नहीं कर पाए मात्र 34 साल में सुशांत ने कर दिया था



अभिनेता सुशांत सिंग राजपूत ने रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। अभिनेता, जिन्हें एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, पीके, काई पो छे, छिछोर, और केदारनाथ जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन के दर्शकों द्वारा काफी प्यार दिया गया था,लेकिन इस तरह से अचानक इनका दुनिया को छोड़कर जाना किसी सदमे से कम नहीं है।

34 के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी है। इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि सुशांत चांद पर लगभग तीन एकड़ जमीन के मालिक बने हैं। उन्होंने बताया कि चांद पर उन्होंने Mare Muscoviense या Sea of Muscovy कहे जाने वाले इलाके में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है। सुशांत ने जमीन का ये टुकड़ा इंटरनेशनल लुनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदा है।


सुशांत के पास Meade 14” LX600 नाम का टेलीस्कोप खरीदा है। अब वो एक टेलीस्कोप और चांद पर जमीन के मालिक हैं। लोगों ने मजाक करते हुए इस बारे में कहा कि अब सुशांत इस टेलिस्कोप की मदद से चांद पर अपनी जमीन पर नजर रख सकते हैं।


Previous Post Next Post