विरोध को झेल रहे करण जौहर को लगा एक और झटका, 'कॉफी विद करण 7' शो बड़ी मुसीबत में फंसा

विरोध को झेल रहे करण जौहर को लगा एक और झटका, 'कॉफी विद करण 7' शो बड़ी मुसीबत में फंसा


सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही डायरेक्टर करण जौहर विवादों में घिरे हुए हैं

करण जौहर के सोशल मीडिया पर तेजी से फॉलोअर्स भी कम हुए हैं

सोशल मीडिया पर लोग करण जौहर और उनकी फिल्मों को बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं

ऐसे में करण के लिए और मुसीबत ने दरवाजा खोल दिए हैं

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार करण के हो रहे बहिष्कार के कारण उनका शो कॉफी विद कऱण का 7वां सीजन विवादों में घिरता नजर आ रहा है


करण जौहर के हो रहे बहिष्कार के कारण कॉफी विद करण 7 की शूटिंग नहीं की जाएगी

कहा जा रहा है मेकर्स का मानना है कि अगर अभी शो आया तो वह ट्रोलिंग का शिकार को जाएगा
Previous Post Next Post