जहां पूरा देश रातों रात बढ़ रहे पैट्रोल और डीजल के दाम से परेशान हो रहा है तो वहीं बॉलीवुड सितारे अपने बिजली के बिल को देखकर हैरान हैं। बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड और टीवी सितारे शिकायत कर चुके हैं कि उनका बिजली का बिल अचानक से बहुत बढ़ गया है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपने बिजली बिल की एक तस्वीर शेयर की थी और बिजली विभाग को फटकार लगाई थी। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की इस पोस्ट ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। जिसके बाद बाकी सितारे भी इस मुद्दे पर बिजली विभाग की पोल खोलते नजर आए।
सोशल मीडिया पर अपने बिजली बिल की तस्वीर शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा था कि, 'मुझे ये बात नहीं समझ आ रही है कि बीते तीन महीने में मैंने अपने घर में ऐसा कौन सा उपकरण का इस्तेमाल कर लिया है जो मेरा बिजली बिल 3 हजार से 35 हजार रुपए हो गया है। बिजली विभाग किस हिसाब से ये बिल बना रहा है।'
एक दूसरे ट्वीट में तापसी पन्नू ने खुलासा किया कि, 'मेरे इस घर में कोई भी नहीं रहता है। यहां पर मैं हफ्ते में एक बार जाती हूं। शायद मेरा अपार्टमेंट कोई और इस्तेमाल कर रहा है। अब मुझे सच का पता लगाना ही होगा।' तापसी पन्नू के इस खुलासे के बाद और भी कई सितारों ने अपने बढ़ते बिल पर हैरानी जताई है। तापसी पन्नू के बाद रेणुका शहाणे ने (Renuka Shahane) ट्वीट किया कि, 'मई 8 को मेरा बिजली बिल 5510 रुपए आया, वहीं जून में मेरा बिल बढ़कर 29,700 रुपये हो गया है। शायर बिजली विभाग ने उस बिल में मई और जून दोनों को एक साथ जोड़ दिया है।'
वहीं नेहा धूपिया ने भी मुंबई बिजली विभाग की फटकार लगाते हुए लिखा कि, 'मेरा बिजली बिल भी इस बात बहुत ज्यादा आया है।' सीरियल भाभी जी घर पर है स्टार सौम्या टंडन ने बताया कि, 'हर बार मेरा बिल 8000 रुपए के आसपास आता है लेकिन इस बार मुझे बिजली विभाग को 28000 रुपए का भुगतान करना पड़ा है।'
देखें सितारों के ट्वीट्स-
इन सितारों के अलावा पुलकित सम्राट, वीर दास, काम्या पंजाबी और डीनू मोरया जैसे सितारों ने भी अपना बढ़ता बिल बताकर बिजली विभाग की फटकार लगाई है। सोशल मीडिया पर इन सितारों के आवाज उठाने से बिजली बिल का मुद्दा अब गर्माने लगा है।
