बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब दो हफ्ते हो गए है, लेकिन उनकी आत्माहत्या का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। एक्टर की मौत के बाद लगातार सोशल मीडिया पर डिजीटल वॉर छिड़ी हुई है। लोग सुशांत सिंह के लिए सोशल मीडिया के जरिए न्याय की मांग उठा रहे है कि इसी बीच झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा जांच एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा बॉलीवुड में हो रहे काले धन के इस्तेमाल की जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जो डी-कंपनी के करीबी माने जाते हैं और उन्हें कई बार माफियाओं के साथ देखा गया है। ड्रग के व्यापार से जुड़े लोगों का पैसा भी बॉलीवुड में लगता है। मेरी मांग है कि सुशांत सिं की मौत के कारणों और उनकी तह तक जाने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, एनआईए और एसआईटी से जांच करानी चाहिए।'

