पटना: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने सुशांत सिंह के परिजनों से मुलाकात की

पटना: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने सुशांत सिंह के परिजनों से मुलाकात की


पटना: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने सुशांत सिंह के परिजनों से मुलाकात की
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बिहार समेत पूरा देश आहत है। इस बीच शनिवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पटना स्‍थित आवास पर जाकर सुशांत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। 









खेसारी लाल ने भावुक कहा कि सुशांत एक बेहतरीन इंसान था। उन पर बिहार-यूपी के लोग फक्र करते थे। हमने एक गौरव को खो दिया है। जब से मैंने ये सुना तब से अवाक हूं। मैं भी एक कलाकार हूं और कलाकार को समझता हूं। खेसारी लाल यादव ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कहा कि ये नया नहीं है। ये पहले से होता रहा है। उन्होंने कहा कि क्योंकि मामला अभी जांच प्रक्रिया के तहत है, इसलिए मैं किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूँगा कि मेरे भाई सुशांत के जाने के बाद जो लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं, काश वे पहले ऐसा करते तो मेरा भाई अभी और हमें गौरवान्वित कर रहा होता। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है। मैं यहां सुशांत के परिजनों के दुख में शामिल होने आया था। 


अक्षरा सिंह ने भी कुछ समय सुशांत के पिताजी जी भी बात की। इस दौरान उनकी आंखें नम थी। अक्षरा ने कहा कि आप नहीं जानते, कोई बेहद अच्छा इंसान चला गया। सुशांत को खोने का दर्द हर कलाकारों को है, जिसने स्ट्रगल से लाइफ में कुछ अचीव किया है। सुशांत की हंसी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती थी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिंदगी रहते तो किसी की कदर कर लो।
Previous Post Next Post