अंकिता ने किया खुलासा ब्रेकअप के बाद भी सुशांत के लिए रखती थी करवा चौथ का व्रत !

अंकिता ने किया खुलासा ब्रेकअप के बाद भी सुशांत के लिए रखती थी करवा चौथ का व्रत !

अंकिता ने किया खुलासा ब्रेकअप के बाद ...
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को कई दिन बीत गए लेकिन उनके फैंस अब भी सदमे में हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा की सुशांत ने आत्महत्या कर ली है। टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले सुशांत जितने पर्दे पर शानदार रहे वहीं उनकी लव लाइफ के चर्चे भी खूब रहे । बात करे उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की तो दोनों का रिलेशन 6 साल तक चला।

दोनो एक दूसरे से सीरियल के सेट पर ही मिले थे और सीरियल के दौरान ही दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया। बस फिर क्या.. दोनो ने अपने प्यार का ऐलान कर दिया। तब से सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे हर जगह साथ ही नज़र आने लगे। अंकिता और सुशांत 6 साल तक लिव इन में रहे। अंकिता शादी से पहले ही सुशांत के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थी। ब्रेकअप के बाद भी वो सुशांत के लिए व्रत रखती रही।
Grihshobha
कुछ समय पहले सुशांत की उनकी को-स्टार कृति सेनन के साथ लिंकअप की ख़बरें आ रही थी। कहा जाता है कि अंकिता यह सब सुन कर काफ़ी दुखी रहने लगी थी और इन दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई थी। इनके एक बेहद ही करीबी सूत्र बताया था, " अंकिता अपने पास्ट एक्सपिरियंसेस के चलते काफ़ी इनसेक्योर रहने लगी थी। सुशांत ने उनकी गलत फहमी दूर करने की काफी कोशिश की, लेकिन वो डर उनके मन में घर कर चुका था और दोनों का रिश्ता ख़राब होने लगा, और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया।
Previous Post Next Post