सुशांत की मौत को कैसे माना सुसाइड? रूपा गांगुली ने की CBI जांच की मांग

सुशांत की मौत को कैसे माना सुसाइड? रूपा गांगुली ने की CBI जांच की मांग



actress turned politician rupa ganguly demands cbi enquiry of ...

सुशांत सिंह रापजूत आत्महत्या मामले के बाद से एक तरफ जहां बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस काफी तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ उन लोगों की तादात भी कम नहीं है जो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली ने सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.


रूपा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक तमाम ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने हैश टैग #CBIFORSUSHANT लिखा है. इन ट्वीट्स में रूपा ने तमाम सवाल उठाए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "क्या जांच बहुत जल्दबाजी में हुई है. और फॉरेंसिक टीम 15 जून को क्यों वहां पहुंची." दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "क्या उसके शरीर से किसी तरह के जहर के अवशेष मिले?"











रूपा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच करके उन्हें वैरिफाई किया गया कि घर में किसी ने प्रवेश नहीं किया था." रूपा ने पूछा कि जब कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे सुसाइड कैसे घोषित कर दिया? रूपा ने लिखा कि डिप्रेशन के पॉइंट की तरफ इशारा करके शायद उस असल बिंदु पर से ध्यान हटाया जा रहा है जिसके चलते सुशांत मौत हुई.
क्यों चुना ये रास्ता?



रूपा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं ये नहीं समझ पा रही हूं कि इतना ब्रिलियंट और कमाल का इंसान इस तरह का रास्ता क्यों चुनेगा बिना किसी उकसावे के. कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें या तो नहीं जोड़ा गया है या जिनकी सफाई नहीं दी गई है."
Previous Post Next Post