
सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं शिखर धवन की बेटी आलिया, बॉयफ्रेंड संग हो चुकी जमकर तारीफ
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया काफी एक्टिव नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही उनकी बेटी आलिया के साथ भी है, जो सोशल मीडिया पर ना सिर्फ एक्टिव, बल्कि काफी पॉपुलर भी हैं।
टीम इंडिया के गब्बर ज्यादातर अपने बेटे जोरावर के साथ चर्चा में रहते हैं। लेकिन उनकी 20 वर्षीय बेटी आलिया धवन ने सामाजिक कार्यों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है।
साल 2012 में हुई थी धवन की शादी: आयशा ने शिखर धवन से पहले ऑस्ट्रेलियाई मूल के बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया। आयशा की पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम रिया और आलिया है।

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं शिखर धवन की बेटी आलिया, बॉयफ्रेंड संग हो चुकी जमकर तारीफ
आयशा ने 2012 में शिखर धवन से शादी की थी और उनका एक बेटा (जोरावर) है। शादी के बाद धवन ने आयशा की दोनों बेटियों को अपना नाम दिया। धवन का बेटियों के साथ बेहद करीबी रिश्ता है।

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं शिखर धवन की बेटी आलिया, बॉयफ्रेंड संग हो चुकी जमकर तारीफ
कैंसर पीड़ितों के लिए आलिया सिर मुंडवा चुकीं: आलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ सिर मुंडवाने को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं। उन्होंने कैंसर रोगियों के सपोर्ट में धन जुटाने के लिए मुंडन किया था और इसके लिए उनकी सराहना की गई थी। खुद शिखर धवन और आयशा ने सोशल मीडिया पर लड़की की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्हें उस पर गर्व है।

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं शिखर धवन की बेटी आलिया, बॉयफ्रेंड संग हो चुकी जमकर तारीफ
हरभजन सिंह ने करवाई थी आयशा से मुलाकात: शिखर धवन का जन्म 5 दिसम्बर 1985 को एक पंजाबी परिवार हुआ था। धवन की आयशा से मुलाकात उनके ही दोस्त और भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने करवाई थी। आयशा का जन्म 27 अगस्त 1975 में भारत में हुआ था आयशा के पिता बंगाली हैं, जबकि मां ब्रिटिश। 
मुलाकात के बाद शिखर धवन और आयशा के बीच दोस्ती गहरी हो गई। धवन और आयशा दोनों खिलाड़ी है तो अक्सर उनका मिलना नहीं हो पाता था। जिसके बाद दोनों की फेसबुक के जरिए बातचीत हुआ करती थी। जिसके बाद धवन और आयशा के बीच गहरी दोस्ती होती चली गई। साल 2009 में दोनों ने सगाई कर ली।
