
मुंबई में जिनका सपना हिंदी सिनेमा में अपना अलग मुकाम बनाने का है, उनमें से किसी से पूछिए, शानू शर्मा के नाम की अहमियत क्या है? तो आपको पता चलेगा कि शानू शर्मा वह एंट्री टिकट है, जिसके हाथ में आते ही यशराज फिल्म्स का हिस्सा बनना पक्का है। शानू शर्मा हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कास्टिंग डायरेक्टर हैं और यशराज फिल्म्स की हर फिल्म की कास्टिंग वह और उनकी टीम ही करती है। उन्हें मुंबई पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में तलब कर लिया है।

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में पुलिस अब तक 26 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। शानू शर्मा से शनिवार को हुई पूछताछ के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। सूत्र बताते हैं कि उनसे यशराज फिल्म्स की फिल्मों में कास्टिंग की पूरी प्रक्रिया समझी गई। पुलिस ने ये समझने की कोशिश की कि किसी नवोदित कलाकार को फिल्म के लिए चुने जाने से पहले और बाद में यशराज फिल्म्स में किन चरणों से होकर गुजरना होता है।
जैसा कि पहले ही ये बताया जा चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था जिसमें से वह दो फिल्मों में काम कर चुके थे। इन दो फिल्मों में से एक फिल्म थी 'शुद्ध देसी रोमांस', जिसमें उनके साथ वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा नजर आई हैं। जबकि, दूसरी फिल्म है 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', जिसका निर्देशन दिबाकर बैनर्जी ने किया है। फिल्म निर्देशक शेखर कपूर कह चुके हैं कि सुशांत को इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत तीसरी फिल्म 'पानी' ऑफर की गई थी लेकिन बजट ज्यादा होने की वजह से इस फिल्म को कंपनी ने बनाया ही नहीं।
