
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत पर पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया है.
पटना: अभिनेता के निधन के 13 दिन बीत चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत पर पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है कि आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत, हमारा इकलौता और दुलारा गुलशन था.
हम स्तब्ध हैं
इस संदेश में उनके परिवार ने लिखा है कि हमें ये मानने में अरसा लगेगा कि उनकी सहज हंसी अब कभी हमारे कानों में नहीं गुजेंगी. विज्ञान की बातें समझाने की ललक हमें फिर देखने को नहीं मिलेगी. वो परिवार में कभी ना भरी जा सकने वाली रिक्ततता को छोड़ गए हैं. इस शून्य से हम स्तब्ध हैं.
इस संदेश में उनके परिवार ने लिखा है कि हमें ये मानने में अरसा लगेगा कि उनकी सहज हंसी अब कभी हमारे कानों में नहीं गुजेंगी. विज्ञान की बातें समझाने की ललक हमें फिर देखने को नहीं मिलेगी. वो परिवार में कभी ना भरी जा सकने वाली रिक्ततता को छोड़ गए हैं. इस शून्य से हम स्तब्ध हैं.
खुदा दिल, बातूनी और तेज दिमाग का था गुलशन
सुशांत के परिवार ने उनके बारे में लिखा है कि खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग का था. हर चीज़ को लेकर उसे जिज्ञासा रहती थी. हर बात को लेकर वो उत्सुक रहता था. बड़े-बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था. वो परिवार के गौरव थे. उनके पास हमेशा एक दूरबीन रहता था. शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का उन्हें खास शौक था.
सुशांत के परिवार ने उनके बारे में लिखा है कि खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग का था. हर चीज़ को लेकर उसे जिज्ञासा रहती थी. हर बात को लेकर वो उत्सुक रहता था. बड़े-बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था. वो परिवार के गौरव थे. उनके पास हमेशा एक दूरबीन रहता था. शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का उन्हें खास शौक था.
सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी याद में सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की है. इस फाउंडेशन के तहत फिल्म, विज्ञान और खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा. सुशांत के पटना के राजीव नगर आवास को स्मारक बनाया जाएगा. सुशांत के घर में उनसे से जुड़ी चीजों को रखा जाएगा. खासकर उनकी हजारों किताबें, दूरबीन, फ्लाइट सिम्यूलेट, गिटार, फर्नीचर सभी चीजों को प्रदर्शित करने का फैसला किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी याद में सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की है. इस फाउंडेशन के तहत फिल्म, विज्ञान और खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा. सुशांत के पटना के राजीव नगर आवास को स्मारक बनाया जाएगा. सुशांत के घर में उनसे से जुड़ी चीजों को रखा जाएगा. खासकर उनकी हजारों किताबें, दूरबीन, फ्लाइट सिम्यूलेट, गिटार, फर्नीचर सभी चीजों को प्रदर्शित करने का फैसला किया गया है.

लिगेसी अकाउंट की तरह चलाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा है कि हमारी हार्दिक इच्छा है कि उनके प्रशंसक उनसे जुड़े रहें. सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को करोड़ो फैन्स फॉलो करते हैं. हम इसे लिगेसी अकाउंट की तरह चलाए रखना चाहते हैं जिससे सुशांत का उनके फैन्स से रिश्ता बना रहे.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा है कि हमारी हार्दिक इच्छा है कि उनके प्रशंसक उनसे जुड़े रहें. सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को करोड़ो फैन्स फॉलो करते हैं. हम इसे लिगेसी अकाउंट की तरह चलाए रखना चाहते हैं जिससे सुशांत का उनके फैन्स से रिश्ता बना रहे.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार ने पहली बार स्टेटमेंट जारी किया है. हालांकि, उनके परिवार ने सुशांत की मौत की जांच की मांग स्टेटमेंट में नहीं की है. सुशांत के बचपन और उनकी मुस्कान, उनके शौक का जिक्र किया है.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था निधन
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था. उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले थे.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था. उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले थे.