अधूरी ही रह गई सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश, जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप

अधूरी ही रह गई सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश, जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप


इंटरनेट डेस्क। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किस कारण से आत्महत्या की थी।
इस बॉलीवुड अभिनेता ने इसी महीने की 14 तारीख को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत सिंह की एक इच्छा तो अधूरी ही रह गई है। फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजूपत ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया था। 
इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। छिछोरे फिल्म के बाद बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह ने निर्देशक नितेश तिवारी से एक और फिल्म में मौका दिए जाने की इच्छा जताई थी, लेकिन अब उनकी ये इच्छा अधूरी ही रह गई। 


गौरतलब है कम बजट की फिल्म छिछोरे को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इस फिल्म ने 215 करोड़ का बिजनेस किया था। बताया जाता है कि इस फिल्म का बजट केवल 45-58 करोड़ रुपए ही था। फिल्म में सुशांत सिंह ने शानदार अभिनय किया था। 
Previous Post Next Post