पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से स्टार्स परेशान, सरकार के फैसले पर जताई नाराजगी

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से स्टार्स परेशान, सरकार के फैसले पर जताई नाराजगी


नुसरत जहां और ऋचा चड्ढा

मोदी सरकार पिछले 17 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है. हालात ये हैं कि डीजल और पेट्रोल के दाम लगभग एक समान हो चुके हैं. जाहिर है लगातार बढ़ते दामों से आम जनता तो परेशान है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स में भी सरकार के फैसले को लेकर रोष है. जहां पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ने से मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही डीजल के दामों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी से चरमराई अर्थव्यवस्था से जूझ रहे किसानों के हालात और बदतर होंगे.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने सोशल मीडिया के सहारे बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर अपनी चिंता व्यक्त की है. ऋचा चड्ढा ने एक शब्द में अपनी बात रखी और लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर ट्वीट करते हुए लिखा- लूट है. वही मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इस मामले में सरकार पर व्यंग्य कसा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, डीजल की जींस भी काफी महंगी होती है. उस पर तो कोई सवाल नहीं उठाता.


हालांकि इस मामले में सिंगर शान काफी गंभीर नजर आए. शान ने ट्विटर पर लिखा, पिछले महीने केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 रूपए और 13 रूपए की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. डीजल अब लगभग 80 रूपए लीटर हो चुका है. पहले से ही बेहाल अर्थव्यवस्था के लिए ये और दर्द देने जैसा है. उम्मीद करता हूं कि सरकार का ये फैसला अस्थाई है.
Last month, the central government increased the excise duty on a litre of petrol and diesel by ₹10 and ₹13, respectively. Diesel at almost 80 rupees per litre.. This is going to hurt an already Bleeding Economy. 😢hope this is very temporary ..🙏

52 people are talking about this


इसके अलावा बंगाल फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार और तृणमूल कांग्रेस एमपी नुसरत जहां ने मोदी सरकार की आलोचना की और लिखा, डीजल की कीमतें इस समय भारत में अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है, इससे किसानों का संकट में भारी इजाफा होगा. नरेंद्र मोदी जी लगता है आपके पास अर्थव्यवस्था को खत्म करने का पूरा सामान मौजूद है या फिर आपके पास देश के लोगों के लिए और भी चुनौतियां हैं?
Previous Post Next Post