
फैन्स ने लगाए सुशांत सिंह राजपूत के फोटो वाले मास्क बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह दुनिया छोड़कर चले जाने से फैन्स शॉक्ड है। उन्होंने अपने एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर अब तक कई तरह के फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। इसी कड़ी में अब सुशांत सिंह के फोटो वाला मास्क भी फैंस यूज करने लगे हैं। इसी के साथ उन्होंने लोगों को भी सुशांत सिंह के फोटो वाले मास्क वितरित किये है। हाल ही में सुशांत के फोटो वाला मास्क लोगों के चेहरे पर नजर आने लगा है। इस मास्क पर एक मैसेज भी लिखा है, जिसमें लिखा है। "जिस्म से हारा हूं रूह तो सिर्फ एक परिंदा है, धड़कने चल रही है अभी मेरे भाई, तू अभी भी मेरे दिल में जिंदा है ।" इस प्रकार के मास्क फैन्स खुद यूज़ करने के साथ लोगों को भी बांट रहे हैं। बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी कर दुनिया से अलविदा कहे 1 सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन फैंस के दिलों से उनकी याद कम नहीं हो रही है । वे अपने अभिनेता को किसी ना किसी रूप में याद कर रहे हैं।
