भाई-भतीजावाद मुद्दे पर करण जौहर को मिला ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन, कहा ‘इंडस्ट्री में भेदभाव नहीं होता...’

भाई-भतीजावाद मुद्दे पर करण जौहर को मिला ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन, कहा ‘इंडस्ट्री में भेदभाव नहीं होता...’

Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के असामयिक निधन के बाद उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। दो हफ्ते से ज्यादा समय बीतने के बावजूद यकीन नहीं हो रहा है कि टैलेंटेड सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है। अभिनेता के असामयिक निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी को लेकर भी बहस छिड़ गई। लगातार करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट जैसे कई सेलेब्स को ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है।
हंगामा रिपोर्ट की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा के अनुसार, 'सिर्फ भगवान ही जानता है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा कलाकार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया लेकिन सुशांत के निधन के बाद लोग अनावश्यक मुद्दे को क्यों खींच रहे हैं? सुशांत जिनसे मिले भी नहीं थे ऐसे दोस्त अचानक सामने आए है और उस पर दो-बिट की पेशकश करता है। ये जो लोग है, सुशांत की मानसिक स्थित के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगता है यह गलत है और बंद होना चाहिए। ‘ शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा ‘सुशांत अब हमारे बीच नहीं है और इस समय हमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना चाहिए। मुझे लगता है कि भाई-भतीजावाद पर बहस सिर्फ इतनी अप्रासंगिक है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों से आए लोग काम कर रहे हैं । इंडस्ट्री में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता।


भाई-भतीजावाद पर बात करते हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ‘करण जौहर को अनावश्यक रूप से टारगेट किया जा रहे हैं। बिना वजह करण जौहर पर भाई-भतीजावाद का आरोप है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता बिजनेसमैन है, आलिया भट्ट को भी करण ने बॉलीवुड में लॉन्च किया और आपको बता दूं आलिया करण की रिश्तेदार नहीं हैं, तो इसमें भाई-भतीजावाद कैसे आया? आयुष्मान खुराना के परिवार से भी कोई बॉलीवुड में नहीं था आयुष्मान के बाद उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर की शुरुआत की। मुझे लगता है कि इस बेतुके विवाद पर ढक्कन लगाने का समय आ गया है। ‘।
Previous Post Next Post