शोएब अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत से हुई आखिरी मुलाकात को याद कर कहा, 'उनसे बात नहीं करने का अफसोस है'

शोएब अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत से हुई आखिरी मुलाकात को याद कर कहा, 'उनसे बात नहीं करने का अफसोस है'


शोएब अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत से हुई आखिरी मुलाकात को याद कर कहा, 'उनसे बात नहीं करने का अफसोस है'
पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्हें 2016 में सुशांत सिंह राजपूत से हुई आखिरी मुलाकात के दौरान उनसे बात नहीं करने का पछतावा है। अख्तर 2016 में भारत से जाते समय मुंबई के एक होटल में सुशांत से मिले थे। अख्तर ने कहा कि सुशांत उन्हें बहुत कॉन्फिडेंट नहीं लगे थे और उन्हें लगता है कि उन्हें ऐक्टर को रोककर उनसे जिंदगी और उनके अनुभवों के बारे में बात करनी चाहिए थी।
सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उनकी अचानक मौत से फैंस और उनके चाहने वालों को गहरा झटका लगा था। कई क्रिकटरों और चर्चित हस्तियों ने सुशांत की मौत पर सोशल मीडिया में शोक जताया था। एमएस धोनी की बायोपिक, 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत ने जिस शानदार अंदाज में पूर्व भारतीय कप्तान की भूमिका निभाते हुए लाखों फैंस का दिल जीता था। 

शोएब अख्तर ने कहा, 'उन्हें सुशांत से बात ना करने का अफसोस है'

अख्तर ने सुशांत से हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्हें ऐक्टर से बात करनी चाहिए थे और जीवन के बड़े परिदृश्य का अहसास करवाते हुए उनकी मदद करनी चाहिए थी।  
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा, 'मैं उनसे 2016 में भारत से जाते समय मुंबई के ओलिव होटल में मिला था। ईमानदारी से कहूं तो, वह मुझे बहुत कॉन्फिडेंट नहीं लगे थे वह मेरे पास से सिर झुकाए निकल गए थे, जब मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि वह एमएस धोनी की फिल्म कर रहे हैं।'

शोएब अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत से हुई आखिरी मुलाकात को याद कर कहा, 'उनसे बात नहीं करने का अफसोस है'
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी" title="सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी"/>
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी

अख्तर ने कहा, 'मैंने सोचा अब मुझे उनकी ऐक्टिंग देखनी है, वह बहुत ही विनम्र बैकग्राउंड से आते हैं और वह एक अच्छी फिल्म बना रहे हैं। फिल्म सफल हुई लेकिन मुझे उन्हें रोककर उनसे जीवन के बारे में कुछ शब्द नहीं कहने का अफसोस है। मैं उनसे अपने जीवन के अनुभव साझा कर सकता था, शायद मैं उनसे वैसे बात कर सकता था जैसे मैं करता हूं जो उन्हें जीवन के बड़े परिदृश्य को देखने में मदद करता। मुझे उनसे बात नहीं करने का पछतावा है।'

शोएब अख्तर ने कहा, 'जीवन खत्म करना कोई विकल्प नहीं'

अख्तर ने साथ ही सलमान खान और अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में भी बात की, और बिना सबूत के किसी पर आरोप लगाने को अनुचित बताया।
पाकिस्तान के लिए 444 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले अख्तर ने कहा कि किसी के लिए भी जीवन खत्म करना विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जो लोग परेशानी से गुजर रहे हैं और अवसाद से जूझ रहे हैं, उन्हें किसी से बात करने की कोशिश करनी चाहिए।

अख्तर ने कहा, 'जीवन खत्म करना कभी भी विकल्प नहीं हो सकता। असफलताएं जीवन में एक संपत्ति हैं लेकिन जब आप जानते हैं कि आपके जीवन में समस्याएं हैं तो आपको इस पर चर्चा करनी चाहिए। दीपिका पादुकोण ने अपने ब्रेकअप के बाद कहा था कि वह चिंता से जूझ रही हैं और मदद की जरूरत है। मेरे ख्याल में सुशांत को भी मदद की जरूरत थी।'
Previous Post Next Post