विराट कोहली पर हंसा ये एक्टर तो भारतीय कप्तान ने कहा-तूझे बड़ी हंसी आ रही है साले...
byKAVYAS GOSSIPS-
लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय कप्तान विराट कोहली के मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. हाल ही में अनुष्का ने कोहली का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह डायनासोर की तरह चलते हुए नजर आ रहे हैं
इस वीडियो पर एक्टर करन वाही ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की. बस फिर क्या था. कोहली ने भी इस एक्टर ने मजे ले लिए.
कोहली ने करन वाही को जवाब दिया कि तुझे बड़ी हंसी आ रही है साले.
कोहली का ये कमेंट जमकर वायरल हो रहा है. किसी को भी भारतीय कप्तान से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी