यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर से पूछताछ और तमिलनाडु मामले पर बॉलीवुड सितारों ने उठाई आवाज, पांच खबरें

यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर से पूछताछ और तमिलनाडु मामले पर बॉलीवुड सितारों ने उठाई आवाज, पांच खबरें

बॉलीवुड
मुंबई में जिनका सपना हिंदी सिनेमा में अपना अलग मुकाम बनाने का है, उनमें से किसी से पूछिए, शानू शर्मा के नाम की अहमियत क्या है? तो आपको पता चलेगा कि शानू शर्मा वह एंट्री टिकट है, जिसके हाथ में आते ही यशराज फिल्म्स का हिस्सा बनना पक्का है। शानू शर्मा हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कास्टिंग डायरेक्टर हैं और यशराज फिल्म्स की हर फिल्म की कास्टिंग वह और उनकी टीम ही करती है। उन्हें मुंबई पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में तलब कर लिया है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की नई वेब सीरीज 'रसभरी' के एक सीन पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष और लेखक प्रसून जोशी ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वेब सीरीज में एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। प्रसून जोशी के इस ट्वीट पर अब स्वरा भास्कर ने जवाब दिया है।


रिया चक्रवर्ती और सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई है। लोग लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम चला रहे हैं। इसके साथ ही नेपोटिज्म को लेकर भी सेलेब्स को टारगेट किया जा रहा है। नतीजा ये कि कई बड़े स्टार्स ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिया है। सुशांत की मौत के 14 दिन बाद उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी एक बड़ा कदम उठाया है।
शेखर सुमन
हिंदी फिल्मों और टीवी के जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन इन दिनों सोशल मीडिया पर फुल बैटिंग मोड में हैं। लेफ्ट राइट सेंटर वह जो सामने आ रहा है, उसे हिट कर रहे हैं। और, इसी बीच उन्हें याद आ गया है मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का वो किरदार जो उन्होंने नाटक 'एक मुलाकात' में किया था।
प्रियंका चोपड़ा, रितेश देशमुख

तमिलनाडु के तुथुकुडी जिले के सथनकुलम गांव में कारोबारी पिता पुत्र की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस घटना के बाद सभी आक्रोश में आ गए हैं। पी जयराज और फेनिक्स की मौत के मामले में अब न्याय की मांग की जा रही है। हाल ही में साउथ इंडियन इंडस्ट्री ने न्याय की गुहार लगाई थी। इसके अब बॉलीवुड से भी इसी प्रकार की मांग की जा रही है। तमाम बॉलीवुड सितारे अब ट्विटर के जरिए इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Previous Post Next Post