अर्पिता की बेटी आयत संग मामू सोहेल खान की प्यारी फोटो देख आपको भी आ जाएगा प्यार

अर्पिता की बेटी आयत संग मामू सोहेल खान की प्यारी फोटो देख आपको भी आ जाएगा प्यार


अर्पिता की बेटी आयत का जन्म 27 दिसंबर 2019 को हुआ था।- India TV Hindi
घातक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग मास्क से लेकर ग्लव्स तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान की नन्ही परी आयत शर्मा भी फेस शील्ड लगाकर मामू सोहेल खान के साथ घर के बाहर निकलीं। वो इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


अर्पिता खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोहेल खान की फोटो शेयर की है, जिन्होंने आयत को गोद में उठाया हुआ है। उन्होंने अपनी बेटी को कोरोना वायरस से बचाने के लिए फेस शील्ड पहनाया है। पिंक कलर की ड्रेस में आयत बेहद क्यूट लग रही हैं।


अर्पिता की बेटी आयत का जन्म 27 दिसंबर 2019 को हुआ था। उन्होंने भाई सलमान खान के जन्मदिन पर बेटी को जन्म देकर उन्हें गिफ्ट के तौर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की थी।  






भारत में जब कोरोना वायरस के केस आने शुरू हुए थे तो सलमान खान, अर्पिता, आयुष शर्मा, आहिल और आयत के साथ कुछ और फैमिली मेंबर्स पनवेल स्थित फार्म हाउस चले गए थे।  




Previous Post Next Post