सुशांत के कारण चमकी इस एक्टर की किस्मत

सुशांत के कारण चमकी इस एक्टर की किस्मत



बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से कई मामले हैं जो उठ रहे हैं। आपको पता हो सुशांत ने 14 जून रविवार अपने घर में आत्महत्या कर ली। वहीं सुशांत की मृत्यु के बाद उनसे जुड़ी वो बातें बाहर आ रही हैं जिन पर पहले कभी बात नहीं हुई। ऐसे में इस समय ऐसे ऐसे खुलासे हो रहे हैं जो चौकाने वाले हैं। इसी लिस्ट में अब सामने आया है कि उन्होंने 'राम लीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्में छोड़ दी थीं। जी हाँ, सामने आया है कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें एक या दो नहीं चार फिल्में ऑफर की थीं व हर बार सुशांत ने खुद को इन्हें करने से पीछे खींच लिया। इसकी वजह हर बार अलग रही जो कोई नहीं जानता।


ऐसे में हाल ही में नेशनल हैराल्ड ने अपनी समाचार में लिखा है कि 'राम लीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों को मना करने की हौसला पूरी इंडस्ट्री में केवल सुशांत सिंह राजपूत के पास थी। इसी के साथ इस समाचार में बोला गया है कि सुशांत के पास कार्य की कमी कभी नहीं रही व उन्हें तो आखिर तक कार्य मिल रहा था लेकिन यह जरूर है कि आखिरी के दिनों में उन्हें फिल्मकारों से मिलना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था व नए प्रोजेक्ट भी उन्हें उत्साहित नहीं कर रहे थे।
इसी के साथ उनके दोस्तों ने भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ा था लेकिन जब कोई ठान ही ले कि उसे किसी से नहीं मिलना है तो कोई क्या कर सकता है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि सुशांत के ऐसी बड़ी फिल्मों के मना का लाभ रणवीर सिंह को मिला व यह लाभ दोहरा बोला जा सकता है क्योंकि उन्हें भंसाली की हिट फिल्मों को करने से स्टार का दर्जा तो मिला ही, इसी के साथ दीपिका पादुकोण जैसा जीवनसाथी भी मिल गया। वैसे सुशांत की आत्महत्या का मामला गर्माया हुआ है।
Previous Post Next Post