
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने अच्छे-अच्छों की हालत खस्ता कर दी है। लॉकडाउन (Coronavirus Lockdownn) में जहां कई लोगों को अपने काम से हाथ धोना पड़ा तो वहीं अब लोग मजबूरी में सब्जी बेचने या कपड़े इस्त्री करने को मजबूर हैं और पहले की तुलना में लोगों की आमदनी में भी कमी आई है। ऐसी ही हालत को बयां करता है बॉलीवुड एक्टर का ये वीडियो।

आमिर खान की फिल्म 'गुलाम' में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर भी कई दूसरे कलाकारों की तरह पैसों की कमी से जूझ रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सब्जी बेचते नजर आए हैं। इस वीडियो को डॉली बिंद्रा ने साझा किया है।

टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने जावेद का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, 'वह एक एक्टर हैं, आज वह सब्जी बेच रहे हैं- जावेद हैदर।' हालांकि लोग जावेद की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। यूजर्स का कहना है कि जावेद ने साबित किया है कि जीवन हारने का नहीं, हर परिस्थिति का सामने करने का नाम है।

इससे पहले सोलंकी दिवाकर को दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा खींचकर फल बेचते हुए पाया गया था। कहने को तो इन्होंने आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्म में काम किया है लेकिन देखने वाले की इनपर नजर शायद ही पड़ी होगी। एक्टिंग का काम रोज-रोज नहीं मिलता, इसलिए दिवाकर को फल बेचने का काम करना पड़ता है।

सोलंकी दिवाकर पिछले 8-10 साल से नई दिल्ली के ओखला मंडी जाकर फल लाते हैं और उन्हें बेचकर घर का खर्च चलाते हैं। सोलंकी उन हजारों संघर्षशील अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार करने वाले जूनियर आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है।
