सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने यूं कहा अपने इकलौते लाडले 'गुलशन' को अलविदा...

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने यूं कहा अपने इकलौते लाडले 'गुलशन' को अलविदा...

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से उनके फैंस लेकर परिवार तक सभी लोग दुखी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत के बाद पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत, हमारा इकलौता और दुलारा गुलशन था।

"आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत और लेकिन हमारे लिए गुलशन। खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग। हर चीज के लिए जिज्ञासु, हर बात को लेकर उत्सुक रहने वाले। बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था। मुस्कुराते तो खिल उठताे परिवार के बड़ों का गौरव और बच्चों के प्रेरणा। एक दूरबीन हमेशा साथ रखते, शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का शौक जो था। हमें ये मानने में बरसों लगेंगे कि उनकी हंसी कभी हमारे कानों में नहीं गूंजेगी।

विज्ञान की बातें हमें समझाने की उनकी ललक हमें फिर कभी देखने को नहीं मिलेगी। वे परिवार में कभी न भरी जाने वाली रिक्तता छोड़ गए हैं। इस शून्य से हम स्तब्ध हैं।''
Previous Post Next Post