नन्हे मेहमान के लिए हार्दिक-नताशा ने शुरू की तैयारियां, खिलौनों को ऐसे चैक कर रहे पांड्या

नन्हे मेहमान के लिए हार्दिक-नताशा ने शुरू की तैयारियां, खिलौनों को ऐसे चैक कर रहे पांड्या

Hardik Pandya and Natasa Stankovic are all set welcome their baby

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टानकोविक इस समय अपने होने वाले बच्चे के आगमन का इन्तजार कर रहे हैं और उन्होंने उसके लिए शॉपिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।


नन्हे मेहमान के लिए हार्दिक कितने उत्सुक हैं उसकी बानगी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पोस्ट के जरिए दिखाई है जहां वे एक सॉफ्ट टॉय के लिए सोते हुए नजर आ रहे हैं।

हार्दिक ने शुरू की पिता का रोल निभाने की तैयारियां-

हार्दिक ने इस दौरान लिखा- 'सो नहीं रहा हूं बस चेक कर रहा हूं क‍ि हमारे बच्चे के लिए यह ख‍िलौना सही होगा क‍ि नहीं।'
कहने की बात नहीं कि हार्दिक की यह संवेदनशीलता उनके फैंस को काफी भा रही है और लगता है हार्दिक अभी से पिता बनने के लिए मानसिक तौर पर तैयार हो चुके हैं।
रिटायरमेंट के 11 साल बाद स्टीव बकनर ने माना, इन दो मौकों पर सचिन को गलत OUT दिया

हाल ही में नताशा को दिया था गुलाबों का गुलदस्ता-

हाल ही में अब, नताशा ने कुछ और तस्वीरें साझा कीं थी जिसमें हार्दिक पांड्या ने उन्हें गुलाब का खूबसूरत गुलदस्ता भेंट किया। इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि हार्दिक, नताशा का खूब ख्याल रख रहे हैं और ये जोड़ा आपस में कपल गोल को शिद्दत से निभा रहा है। हार्दिक ने नताशा का दिल खुश करने के लिए उनको कई गुलाबों से सजे गुलदस्ते दिए हैं।
नताशा ने भी हार्दिक से मिले इन खूबसूरत तोहफों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा है- तुम हमेशा मेरे रहोगे। इन फोटो में आप खूबसूरत फूलों को देख सकते हैं जिनमें लाल और पीले गुलाब हैं।

परिवार संग बेहद खुश हैं हार्दिक-

इतना ही नहीं हार्दिक ने भी एक फोटो शेयर की है और कहा है कि वह अपनी गुलाब को गुलाब के फूल भेट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरे गुलाब के लिए ये सारे गुलाब'।
क्रिकेटरों के लिए 5 योगासन जो मैदान में बदल सकते हैं खिलाड़ी का प्रदर्शन


बड़ौदा के ऑल-राउंडर ने हाल में खुलासा किया कि नताशा नहीं जानती थी कि वह कौन हैं जब दोनों पहली बार मिले थे। इस जोड़े ने 1 जनवरी, 2020 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए घोषणा की थी कि उनकी सगाई हो गई है। कुछ दिनों पहले, उन्होंने घोषणा की कि दंपति को जल्द ही अपना पहला बच्चा होगा। 26 वर्षीय हार्दिक ने हाल में ही इस बारे में भी बताया है उनका परिवार उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे परिवार की वजह से सबकुछ हैं और यही उनके लिए सबसे पहले आता है।
Previous Post Next Post