 Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म, भाई-जातिवाद और गुजबजी जैसे कई मुद्दों पर बहस शुरू हो गई है। जिसके चलते स्टार किड्स के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे है। इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुखपत्र सामना के जरिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है। संजय राउत ने मुखपत्र सामना में लिखा ‘सुशांत की मौत का ‘उत्सव’ मनाना बंद कर दें। 15 दिन पहले सुशांत का निधन हुआ था और अभी भी वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। ऐसा लग रहा है जैसे सुशांत के सुसाइड केस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। ‘।
Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म, भाई-जातिवाद और गुजबजी जैसे कई मुद्दों पर बहस शुरू हो गई है। जिसके चलते स्टार किड्स के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे है। इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुखपत्र सामना के जरिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है। संजय राउत ने मुखपत्र सामना में लिखा ‘सुशांत की मौत का ‘उत्सव’ मनाना बंद कर दें। 15 दिन पहले सुशांत का निधन हुआ था और अभी भी वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। ऐसा लग रहा है जैसे सुशांत के सुसाइड केस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। ‘।
सामना एडिटोरियल में संजय राउत ने इस विषय पर बात करते हुए आगे लिखा ‘डिप्रेशन के कारण सुशांत की मौत हुई थी। इसके बावजूद कुछ डायरेक्टर बार-बार एक ही सवाल कर रहे हैं। अगर आपको पता था कि सुशांत डिप्रेशन में है तो आपने उन्हें बचाने के लिए क्या किया? चैनल TRP के लिए सुशांत की खबरें लगातार चला रहे हैं लेकिन नवी मुंबई के एक युवक ने नौकरी जाने के चलते जान दी इस पर किसी का ध्यान नहीं। सुशांत के निधन के बाद उनकी मौत को मार्केटिंग की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
संजय राउत ने कहा है कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में आज जितने भी कलाकार है वो अपनी मेहनत से वहां खड़े हैं। मैं इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम लेता हूं। बॉलीवुड में सिर्फ सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में नहीं चलते। कई बार देखा गया है कि बॉलीवुड के दिग्गजों की फिल्में भी धराशायी हो जाती हैं। ‘ संजय राउत आगे बताया ‘बालासाहेब ठाकरे जॉर्ज फर्नांडिस की बायोपिक के लिए उत्साहित थे। उस दौरान हमने मिला 2-3 एक्टर को शार्टलिस्टेड किया था। जिसमें एक नाम सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम था। लेकिन जब हमने सुशांत के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश की तो पता चला कि सुशांत बेहद टलेंटेड एक्टर है लेकिन उनकी दिमागी हालात ठीक बिलकुल ठीक नहीं है। वो डिप्रेशन के शिकार थे। कई बात सुशांत सेट पर अजीब व्यवहार करते थे। उनके इस बर्ताव के कारण कई लोग परेशानी होती थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों का कहना हैं कि सुशांत खुद अपने करियर को खराब किया है। ‘।
सुशांत के बारे में बात करते हुए संजय राउत ने लिखा ‘जीवन में उनके पास किसी चीज की कमी नहीं थी। कीर्ति, धन सबकुछ था, लेकिन वो खुद से हार गए। ‘।