'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल की खबरों पर बोले आर माधवन, 'अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्डी...'

'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल की खबरों पर बोले आर माधवन, 'अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्डी...'


दीया मिर्जा, आर माधवन
साल 2001 रिलीज हुई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। जब ये फिल्म टेलीविजन पर दिखाई गई तो इसने टीआरपी के मामले में बाजी मारी। बाद में इस फिल्म को इतना प्यार मिला कि ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गई। बीते दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म सीक्वल बनाने की तैयारी हो रही है।

दीया मिर्जा, आर माधवन
मीडिया में ऐसी खबरें भी थीं कि निर्माता और अभिनेता जैकी भागनानी इस फिल्म को फिर से बनाना चाहते हैं और वो इसमें फिर से आर माधवन और दीया मिर्जा को लेना चाहते हैं। फिल्म में माधव शास्त्री और रीना की शादी के 19 साल के बाद की कहानी दिखाई जाएगी।
रहना है तेरे दिल में

लेकिन इन अफवाहों पर अब आर माधवन का बयान आया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है, 'रहना है तेरे दिल में...दोस्तों मैं सीक्वल की अफवाहें पढ़ रहा था। और यह उम्मीद कर रहा हूं कि ये सच है क्योंकि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। बस ये प्रार्थना करना कि कहीं किसी के पास दीया और मेरे लिए उम्र के हिसाब से उपयुक्त स्क्रिप्ट हो। अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्डी पहनाने के बराबर है।

 दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आर माधवन के साथ एक लाइव वीडियो चैट की थी जिसमें उन्होंने अपनी 19 साल पुरानी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के बारे में भी खूब बातें कीं। यही वह फिल्म है जिससे दीया मिर्जा और आर माधवन ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद दीया और माधवन किसी भी फिल्म में, टीवी विज्ञापन में या फिर किसी भी फिल्मी प्रोजेक्ट में साथ नजर नहीं आए।

दीया मिर्जा
दीया ने कहा था, 'इस फिल्म में हम सब ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था इसलिए यह संभव हो पाया। लेकिन अब हम साथ तभी काम कर सकते हैं जब हम फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार होंगे। इस फिल्म के किरदार रीना और मैडी के बीच कुछ खास बात है और मुझे लगता है कि हमने पूरी ईमानदारी से उन किरदारों के साथ अपना काम किया। इसलिए वह फिल्म आज भी लोगों को उनकी असल जिंदगी से जोड़ती है। इस चीज को दोबारा बनाने की कोशिश करने में हम पुरानी चीज को खराब नहीं करना चाहते।'

आर माधवन
इस पर आर माधवन ने कहा था, 'मैं जानता हूं कि लोग हम दोनों को एक साथ फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 19 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के गीत, दृश्य और संवादों के बारे में चर्चा होती रहती है। मैं भी दीया की बात से एकदम सहमत हूं कि यह कहानी आज भी दर्शकों को उनकी असल जिंदगी से जोड़ती है।' 
Previous Post Next Post