बॉलीवुड के मूवी माफिया पर कंगना के तीखे तेवर, ठहराया सुशांत की मौत का जिम्मेदार

बॉलीवुड के मूवी माफिया पर कंगना के तीखे तेवर, ठहराया सुशांत की मौत का जिम्मेदार



Aditya Pancholi Files Fir Against Kangana Ranaut - आदित्य ...


जब से सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है तबसे उनके सुसाइड करने की वजह को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. सुशांत के करीबियों से इस बारे में पूछताछ तो चल ही रही है मगर उनके निधन के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत का गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. हमेशा बॉलीवुड कल्चर के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड की मूवी माफिया गैंग को और चुनिंदा मीडिया ग्रुप को ठहराया है. उन्होंने इसे एक प्लान्ड मर्डर बताया है.

एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम टीम द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कंगना काफी खुले तौर पर चुनिंदा मीडिया ग्रुप और मूवी माफिया को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार ठहरा रही हैं. वे कह रही हैं कि- सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद कई सारी रिपोर्ट्स सामने आई हैं और मैंने भी कुछ लोगों से इस बारे में बात की है. कंगना के मुताबिक सुशांत के पिता का कहना है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में चल रहीं टेंशन के चलते काफी ज्यादा परेशान थे. फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर का कहना है कि- उनके दि‍माग को एक सिस्टेमैटिक ढंग से तोड़ने की कोशिश की गई है. उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का कहना है कि वो सामाजिक रूप से किया गया अपमान और बेज्जती नहीं सहन कर पाए.

कंगना ने आगे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए कुछ ऐसी खबरें निकाली हैं जिन्हें वे झूठा बता रही हैं और मीडिया को भी टारगेट कर रही हैं. वे बताती हैं कि कैसे एक वेबसाइट ने बताया था कि सुशांत जब सेक्स करते थे तो अपनी ही फिल्मों के गाने सुनते थे. वे सबसे बड़े नार्सेसिस्ट थे. एक वेबसाइट लिखती है कि सुशांत एक ट्रक ड्राइवर की तरह लगते हैं. एक वाकए का जिक्र करते हुए कंगना कहती हैं कि एक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने नशे में एक डायरेक्टर के सिर पर कांच की बोतल फेंक कर मार दी. उनपर मीटू के तहत भी इल्जाम लगाए गए.


कंगना ने ऐसी खबरों को बताया झूठा

कंगना ऐसी खबरें छापने वालों को चुनिंदा मीडिया ग्रुप से नाराज हैं. इसके बाद वे अपना एक रिफ्रेंस देते हुए बताती हैं कि कैसे एक दफा उन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी के खिलाफ गंदगी लिखने पर एक जर्नलिस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद 4 बड़े जर्नेलिस्ट्स ने मिलकर उनके खिलाफ एक गिल्ड बनाई थी और टॉर्चर किया था.

बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने सुशांत के निधन के बाद एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर निशाना साधा था और मूवी माफिया, बड़े प्रोडक्शन हाउस को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इसे एक प्लान्ड मर्डर बताया था.

Previous Post Next Post