अक्षय, अजय, अभिषेक और वरुण की इस महफिल में खलेगी सुशांत की कमी, आलिया भट्ट भी होंगी सवालों के सामने

अक्षय, अजय, अभिषेक और वरुण की इस महफिल में खलेगी सुशांत की कमी, आलिया भट्ट भी होंगी सवालों के सामने


अपनी फिल्म दिल बेचारा के ओटीटी पर रिलीज होने का एलान करने से दो दिन पहले कथित रूप से खुदकुशी कर लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत की कमी सोमवार को होने वाले एक कार्यक्रम में बहुत खलने वाली है। इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और आलिया भट्ट एक साथ मीडिया से मुखातिब होने वाले हैं। ये सारे सितारे अपनी अगली फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज न होने को लेकर अपने मन की बात करेंगे।

सोमवार को देश का एक बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। इस प्लेटफॉर्म ने हिंदी सिनेमा की कुछ बड़ी फिल्मों के अधिकार खरीदे हैं जिनके रिलीज की तारीखों की घोषणा करने के लिए यह वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी मौजूद रहना था और कॉन्फ्रेंस जून के उसी हफ्ते में होनी थी जिस रविवार को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी, हालांकि इस बारे में अभी फाइनल रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लगाई है।

जब से भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा हुई है तभी से सभी सिनेमाघर भी बंद पड़े हैं। हालांकि 1 जून से अनलॉक-1 शुरू हो चुका है लेकिन फिर भी भारत सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है। तैयार हो चुकी फिल्मों के निर्माताओं को ऐसा भरोसा है कि अगर ऐसी स्थिति में सिनेमाघर खुल भी जाते हैं तो भी दर्शक अपने घरों से निकलकर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए नहीं आएंगे।



इसी बात को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने अपनी कुछ फिल्मों को फिलहाल ओटीटी पर ही रिलीज करने का फैसला कर लिया है। इन कुछ बड़ी फिल्मों में अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम', अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल', आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' और अजय देवगन की फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि इन फिल्मों के अलााव कुछ और फिल्मों के भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की तैयार ही है, इनमें इन चार फिल्मों के अलावा शिद्दत, लूटकेस, मिमी और खुदा हाफिज भी शामिल हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' भी इस लिस्ट में शामिल है लेकिन इसकी घोषणा यह प्लेटफॉर्म पहले ही कर चुका है। सुशांत के देहांत के बाद श्रद्धांजलि के रूप में यह प्लेटफॉर्म उनकी अंतिम फिल्म को 24 जुलाई को मुफ्त में रिलीज कर रहा है। इससे पहले अमेजॉन प्राइम वीडियो ने सात अलग-अलग स्थानीय भाषाओं की फिल्में खरीदने का एलान किया था। इन सात फिल्मों में प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' समेत तीन फिल्में रिलीज कर चुका है जबकि चार फिल्में अभी रिलीज होना बाकी हैं।
Previous Post Next Post