
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर ली है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसा क्या हुआ था कि सुशांत ने सुसाइड करने का फैसला लिया. इस बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बिहार में सुशांत की इस करीबी दोस्त पर केस दर्ज किया गया है.
सुशांत केस में रिया की बढ़ी मुसीबत
कुंदन कुमार की माने तो रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का जमकर इस्तेमाल किया है. उनके मुताबिक रिया ने सुशांत को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया है. सिर्फ यही नहीं कुंदन को यहां तक लगता है कि जब रिया का करियर सेट हो गया, तब उन्होंने सुशांत को छोड़ दिया. वहीं कुंदन कुमार के वकील ने भी कुछ ऐसी ही बात बताई है. वो कहते हैं- मेरे क्लाइंट सुशांत के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उनके सुसाइड के बाद से वो काफी परेशान हैं. उन्होंने IPC की धारा 306 और 420 के तहत मामला दर्ज करवाया है.
