हर सेकंड मां का नाम अपने साथ रखते थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन से शेयर किया था राज़

हर सेकंड मां का नाम अपने साथ रखते थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन से शेयर किया था राज़

सुशांत सिंह राजपूत अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने फैन्स से काफी जुड़े रहते थे। एक बार एक फैन ने सुशांत से उनके नाम का मतलब पूछा। तो सुशांत ने बताया कि सुशांत का मतलब कुछ भी हो सकता है।
लेकिन आगे उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो किसी का भी दिल छू लेगा। सुशांत ने लिखा कि उनकी मां का नाम हमेशा उनके बीच में हैं।
sushant-singh-rajput-carried-his-mother-s-name-every-second-of-his-life

दरअसल, सुशांत की मां का नाम था उषा। सुशांत ने फैन को बताया कि कैसे sUSHAnt के बीच उषा हमेशा रहेगी। उनकी इस बात का स्क्रीनशॉट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
sushant-singh-rajput-carried-his-mother-s-name-every-second-of-his-life

गौरतलब है कि सुशांत अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने अपने कुछ सालों पहले ननिहाल गए थे और वहां गांव में मां की इच्छानुसार अपना मुंडन भी करवाया था। 

पटना में हुआ जन्म

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना में हुआ था। उनके पिता एक सरकारी अफसर थे और मां एक गृहिणी। सुशांत का बचपन दिल्ली में बीता था। 

सबसे लाड़ले भाई

सुशांत सिंह राजपूत की चार बड़ी बहनें हैं। वो पांच भाई बहनों में सबसे छोटे हैं और इसलिए घर के सबसे लाडले हैं। 

चार बहनों में एक

सुशांत सिंह राजपूत की एक बहन स्टेट लेवेल की क्रिकेटर हैं तो एक बहन अमरीका में बस चुकी हैं। सुशांत अपनी सबसे बड़ी बहन में अपनी मां की छवि देखते थे।

मां का देहांत

सुशांत सिंह राजपूत जब 16 - 17 साल के थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया था। इसके बाद पिता ने ही उन्हें संभाला और इसलिए सुशांत अपने पिता के बेहद करीब थे। 

पढ़ाई में बेहतरीन

सुशांत सिंह राजपूत पढ़ने में बहुत ही तेज़ थे। 12वीं की परीक्षा के बाद AIEEE में उनकी सातवीं रैंक आई थी जिसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया था। 

एक सपना देखा

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान, सुशांत सिंह राजपूत का मन फिल्मों की ओर मुड़ गया और वो एक्टर बनने का सपना लिया मायानगरी मुंबई आ गए। 

यूं हुई शुरूआत

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरूआत 22 साल की उम्र में किस देस में है मेरा दिल नाम के सीरियल के साथ की थी। इस सीरियल में वो हर्षद चोपड़ा के छोटे भाई का किरदार निभाते नज़र आए थे। 

पवित्र रिश्ता

एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को पवित्र रिश्ता ऑफर किया क्योंकि उन्हें लगता था कि मानव के किरदार में उनकी मुस्कुराहट फैन्स का दिल जीत लेगी और ऐसा ही हुआ। 

मिला स्टारडम

एकता कपूर का सीरियल पवित्र रिश्ता, एक तमिल टीवी सीरियल तिरूमति सेलवम का रीमेक था और इस सीरियल से सुशांत सिंह राजपूत को टीवी पर स्टारडम मिली। 

सेट पर सो जाते

सुशांत सिंह राजपूत के पवित्र रिश्ता को स्टार्स बताते हैं कि सुशांत सेट पर ही सो जाते थे और तीन चार घंटा सोने के बाद फिर से शूटिंग चालू कर देते थे। उनका कहना था कि अब उनके चमकने का टाईम आया है तो वो सो कैसे सकते हैं।
Previous Post Next Post