सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के एक महीने से अधिक के बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। गुरुवार को मेकर्स ने इसकी घोषणा की कि इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। 24 जुलाई को इसे मुफ्त में भी देखा जा सकता है।
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के कई फैंस और परिवार इस खबर से खुश नजर नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से दिल बेचारा को लेकर मांग की जा रही थी कि इसे सिनेमाघर में रिलीज किया जाए ताकि एक्टर के सपने को बड़े पर्दे पर फैंस आखिरी बार जी सकें।

dil bechara
वहीं सुशांत के परिवार वालों ने इसे भी साजिश करार दिया है। साथ ही कहा है कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलील करने के लिए उनका परिवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। जरूरत पड़ी तो वह इसे लिए कानूनी सलाह भी लेंगे। गौरतलब है किफैंस की डिमांड है कि इसे थिएटर में रिलीज किया जाए। खासकर फैंस ने मांग की है कि बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए।

दिल बेचारा की डिजिटल रिलीज साजिश
एक वेबसाइट से बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के चेचेर भाई बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबूल ने दिल बेचारा की डिजिटल रिलीज को साजिश बताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सुशांत की आत्मा के साथ गलत किया जा रहा है। डिजिटल रिलीज का मतलब यही है कि उनके खिलाफ साजिश शुरू है। 

सुशांत का परिवार डिजिटल रिलीज के खिलाफ
नीरज सिंह आगे कहते हैं कि हम इस फिल्म के मेकर्स के खिलाफ हैं। सिनेमा में फिल्म के  रिलीज होने का महत्व अलग होता है। इससे ज्ञात होता है कि फिल्म कितने लोगों ने देखी। कितना रिकॅार्ड हुआ है? डिजिटल रिलीज पर इसकी जानकारी नहीं मिलती है। 

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से करेगा परिवार मुलाकात
वहीं एक चैनल से बातचीत में नीरज सिंह बबलू ने कहा कि वह इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा से बात करेंगे। अगर ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होती है तो हम महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात करेंगे। जरूरत हुई तो कानूनी सलाह भी लेंगे। 

मई में रिलीज होनी होती दिल बेचारा
आपको बता दें कि कोरोना लॅाकडाउन से पहले दिल बेचारा मई में रिलीज होने वाली थी। लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण ऐसा हो नहीं  पाया। अब इसे डिज्नी हॅाटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। 

सुशांत सिंह राजपूत के विरासत का जश्न
हॉटस्टार प्लस डिजनी ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा था कि एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की है। ये सुशांत सिंह राजपूत के विरासत का जश्न है। जो सभी के मन में हमेशा रहेगी। सबका प्यार पाती रहेंगी। दिल बेचारा सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है। 
मुकेश छाबड़ा ने लिखा कि सोचा नहीं था अकेला रह जाऊंगा

सुशांत की आखिरी एक्ट्रेस संजना सांघी
संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर पोस्ट लिखा है कि जिसने भी कहा था कि समय के साथ घाव भर जाते हैं, झूठा कहा था। कुछ ऐसा महसूस होते हैं कि वे बार-बार खुल रहे हैं। इनमें से खून बह रहा है। उन लम्होंं का जो हमेशा के लिए यादें बनकर रह जायेंगी। 
