अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैन्स के रिएक्शन आना जारी हैं और सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के उनके पुराने वीडियो शेयर कर रहे हैं और उनकी जिंदगी के बारे में कई बातें साझा कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में फिल्म विश्लेषक कोमल नाहाटा उनसे उनकी जिंदगी के सबसे बड़े डर के बारे में पूछते हैं और सुशांत सिंह राजपूत इसका जवाब भी देते हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था. सुशांत को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मृत पाया गया था. सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की बात सामने आई थी. हालांकि पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों से इस मामले की पूछताछ कर रही है.
