सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे में पुलिस की नजर मे आए रिया चक्रवर्ती के भाई

सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे में पुलिस की नजर मे आए रिया चक्रवर्ती के भाई



सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मुद्दे में मुंबई पुलिस एक्टर से जुड़े हर शख्स से पूछताछ कर रही है. हाल ही में आई समाचार के मुताबिक अब पुलिस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोविक से सुशांत की कंपनियों के बारे में पूछताछ होगी जिसमें वह अपनी बहन रिया के साथ पार्टनर हैं.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने बांद्रा थाने में यशराज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा से पूछताछ की है. एक ऑफिसर ने शनिवार को बताया कि पुलिस यह जाँच कर रही है कि कोई पेशेवर दुश्मनी तो नहीं थी, जिसकी वजह से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अवसादग्रस्त हुए. एक ऑफिसर ने बताया कि कुछ व फिल्म प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधियों को भी अगले कुछ दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
शानू बॉलीवुड की लोकप्रिय कास्टिंग निर्देशक हैं व उन्होंने ही रणवीर सिंह, अर्जुन कूपर, वानी कपूर की प्रतिभा की पहचान की व यशराज फिल्म्स में मौका दिया. शर्मा ने सुशांत सिंह राजूपत के साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस व डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी में कार्य किया था.


विभिन्न पेशेवर कोणों पर कर रहे विचार : डीसीपी
पुलिस उपायुक्त (जोन-9) अभिषेक त्रिमुखे ने बोला कि पुलिस ने अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें एक्टर के परिवार के सदस्य, उनके करीबी दोस्त व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा व अन्य शामिल हैं. डीसीपी ने कहा, इस बात की जाँच की जा रही है कि यशराज फिल्म्स व सुशांत द्वारा यह अनुबंध कैसे संभाला गया था. जाँच में विभिन्न पेशेवर कोणों पर विचार किया जा रहा है.
Previous Post Next Post