सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से उनके फैंस लेकर परिवार तक सभी लोग दुखी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत के बाद पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है कि आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत, हमारा इकलौता और दुलारा गुलशन था.
वहीं अपने बेटे सुशांत सिंह राजपूत की यादों को हमेशा जिंदा रखने के लिए परिवार ने राजीव नगर के घर को स्मारक में तब्दील करने की बात कही है. यहां सुशांत से जुड़ी हर चीज को चाहने वालों के लिए संजोकर रखा जाएगा. सुशांत की वो दूरबीन जिससे वह घंटो शनि ग्रह के छल्लों को देखा करते थे...सुशांत का गिटार, किताब से लेकर फर्नीचर तक हर चीजों को चाहने वालो के लिए सहेज कर रखा जाएगा. परिवार ने सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को लिगेसी अकाउंट की तरह चलाने के निर्णय लिया है. मुम्बई से सुशांत की तमाम यादों को लाकर इस घर में रखा जाएगा.
बता दें सुशांत ने 14 जून की सुबह अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 15 जून को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया था। अस्थि विसर्जन पटना में किया गया था।
