
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. सुशांत के सुसाइड की वजह को जानने के लिए हर संभव सबूत को तलाशने की कोशिश की जा रही है, जिससे ये मालूम चल सके कि आखिर किस वजह से सुशांत ने अपनी जान ली.
सुशांत के ट्विटर अकाउंट की जानकारी लेगी पुलिस
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट की सभी एक्टिविटी के बारे में जानने के लिए ट्विटर इंडिया से संपर्क करेगी. खबरें थीं कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से पहले अपने कुछ ट्वीट्स को डिलीट किए थे. इससे जुड़ा सच जानने के लिए ट्विटर इंडिया को कॉन्टैक्ट किया जाएगा. एक्टर के अकाउंट पर 27 दिसंबर 2019 को उनका आखिरी ट्वीट दिखा रहा है.
इसके अलावा जिन वेबसाइट्स ने सुशांत के सुसाइड की वजह से जुड़ी थ्योरी लिखी है, उन्हें भी नोटिस भेजा जा सकता है. पुलिस वेब पोर्टल से पूछेगी कि किस आधार पर या किन सूत्रों के हवाले उन्होंने ऐसी स्टोरी पब्लिश की है. अभी तक पुलिस ने सुशांत केस में 23 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं.
