
34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी आत्महत्या के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में पुलिस की जांच जारी है। अब तक 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। सुशांत के सोशल मीडिया पोस्ट को भी खंगाला जा रहा है। इस बीच पता चला है कि सुशांत ने रिया चक्रवर्ती के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया।

सुशांत और रिया चक्रवर्ती को कई मौकों पर साथ देखा जाता था। एक दूसरे का जन्मदिन सेलिब्रेट करना हो या जिम जाना हो, सुशांत और रिया साथ ही होते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ऐसे ही एक मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने रिया के साथ की एक तस्वीर साझा की थी।


सुशांत ने रिया के साथ की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज से डिलीट कर दिया जबकि रिया के अकाउंट पर अभी भी ये तस्वीर मौजूद है। बहरहाल तस्वीर देख सुशांत के प्रशंसक उन्हें बहुत याद कर रहे हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रिया, सुशांत के साथ ही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुसाइड से कुछ दिनों पहले दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी जिसके बाद सुशांत ने रिया को वापस उनके घर चले जाने के लिए कहा था और वो वापस घर आ गई थीं।
