सुशांत सिंह राजपूत के नाम में ही छुपा था उनकी मां का नाम

सुशांत सिंह राजपूत के नाम में ही छुपा था उनकी मां का नाम



सुशांत अपनी दिवंगत मां से बेहद प्यार करते थे, जिसके चलते उन्हें अपने नाम से भी बेहद प्यार था. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने बोला था कि मेरे नाम में ही मां का नाम भी छुपा हुआ है. इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए किया था, जिसका स्क्रीनशॉट इन दिनों वायरल हो रहा है.
स्क्रीनशॉट के मुताबिक उस फैन ने सुशांत से उनके नाम का मतलब पूछा था, जिसके जवाब में सुशांत कहते हैं, 'इसका मतलब कुछ भी से लेकर सब कुछ होने कि सम्भावना है. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि मेरे नाम के मध्य भाग यानी दिल में मेरी मां का नाम यानी ऊषा (s'USHA'nt) भी आता है. कितनी अद्भुत बात है ना.'
आखिरी इंस्टा पोस्ट में मां को किया था याद
सुशांत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इससे 11 दिन पहले यानी 3 जून को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने मां व अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने व जिंदगी का ठिकाना नहीं, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है. मां.'
मां की मृत्यु को बताया था सबसे दुखद क्षण

सुशांत की मां की मृत्यु वर्ष 2002 में हुई थी. जनवरी 2016 में दिए एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने इसे अपने ज़िंदगी का सबसे दुखद मौका बताया था. उन्होंने बोला था, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है. परिवार के किसी मेम्बर की मृत्यु से ये मेरा पहला सामना था. जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर वस्तु के क्षणिक होने का पता चलता है. इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया. मैं वही आदमी नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था.'
Previous Post Next Post