अधूरी रह गई सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश, 'छिछोरे' के निर्देशक से कही थी मन की बात

अधूरी रह गई सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश, 'छिछोरे' के निर्देशक से कही थी मन की बात


सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। प्रशंसक उनकी छोटी छोटी बातों को याद कर रहे हैं। पर्दे पर सुशांत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने निर्देशित किया था। सोशल मीडिया पर सुशांत ने नितेश तिवारी के साथ अपनी एक ऐसी ख्वाहिश जाहिर की थी, जो अधूरी ही रह गई।

नितेश तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 21 जनवरी 2020 को सुशांत के साथ एक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर 'छिछोरे' के सेट से ली गई थी जिसमें दोनों स्क्रीन पर कुछ देख रहे हैं। नितेश ने सुशांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ये तस्वीर पोस्ट की थी।

नितेश के पोस्ट पर सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा कि 'आपका बहुत शुक्रिया सर। गिफ्ट में अपनी एक और फिल्म में मौका दे देना प्लीज।'

गौरतलब है कि 45 से 58 करोड़ के बीच बनी 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ की धुआंधार कमाई की थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म की कहानी डिप्रेशन और सुसाइड के इर्द गिर्द है लेकिन दुख इस बात का है कि असल जिंदगी में सुशांत इससे उबर नहीं पाए।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद हर कोई सन्न रह गया था। कुछ लोगों ने सुशांत की मौत को लेकर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई  लोगों से पूछताछ कर चुकी है और कुछ से पूछताछ की जाएगी।

Previous Post Next Post