भारतीय क्रिकेट टीम की वो रन मशीन विराट कोहली जिससे दुनिया भर के गेंदबाज़ खौफ खातें हैं। क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर विराट हमेशा चर्चा में ही रहते हैं। वहीं विराट की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसकी वजह से वो भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं इन सबके बीच विराट कोहली की बहन जो लाइमलाइट भले दूर रहती हैं लेकिन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
भावना कोहली का इंस्टा काफी वक़्त से बना हुआ था लेकिन वो एक्टिव नहीं रहा करती थीं। हालही में वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए हैं जिसकी वजह से उनके Followers काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। भावना अक्सर अपने परिवार की ही तस्वीरें शेयर करती हैं।
भावना कोहली दो बच्चों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम आयुष और महक हैं। बेटी महक को पेंटिंग करने का काफी शौक हैं। बेटी की पेंटिंग को भावना कोहली सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। जिसे उनके Followers काफी पसंद भी कर रहे हैं। भावना कोहली विराट की बड़ी बहन हैं। जो मीडिया के कैमरों से दूर ही रहती हैं। उन्हें पहली बार विराट की शादी के दौरान देखा गया था। जिसके बाद लोग उन्हें अब पहचानने लगे हैं। विराट अपनी बहन भावना के काफी करीब हैं।
भावना विराट के मैच की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिसकी वजह से ही उन्हें लोग ज्यादा जानने लगे हैं। भावना कोहली के इस वक़्त 78 हज़ार से ज्यादा Followers इंस्टा पर हों चुके हैं। जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। वहीं बात की जाए विराट कोहली की तो कोरोना संकट की वजह से क्रिकेट मैच का आयोजन फ़िलहाल नहीं हो रहा है। विराट इन दिनों अनुष्का के साथ वक़्त बिता रहे हैं।
आपकी विराट कोहली की बहन कैसी लगी कमेंट करके हमें जरुर बताएं



