नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी एक के बाद एक बैठके कर रहे हैं, कभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग तो कभी अपने मंत्रियों और अधिकारियो संग। हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह संग बैठक कर अनलॉक 1 पर फैसला लिया था। वहीं आज पीएम मोदी और शाह के बीच कोरोना के बिगड़ते हालातों पर दोबारा बैठक हो रही है। बैठक में कोई बड़ा नतीजा निकल सकता है।
कोरोना से निपटने के लिए तैयार हो रहा नया प्लान
दरअसल, भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक कोरोना से संक्रमण के दो लाख मामले सामने आ चुके हैं। वायरस को फैलने से रोकनाकेंद्र और राज्य सरकारों के लिए चुनौती बन गया है। तो वहीं 70 दिनों से घरों में कैद लोगों के लिए लॉकडाउन भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा था, जिसको लेकर सरकार ने हाल ही में कई रियायते देते हुए अनलॉक 1 लागू कर दिया।
