राहुल गांधी ने ग्राफ साझा कर कहा, आंकड़े झूठ नहीं बोले, बात मेक इन इंडिया की लेकिन…

राहुल गांधी ने ग्राफ साझा कर कहा, आंकड़े झूठ नहीं बोले, बात मेक इन इंडिया की लेकिन…



भारत और चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच बहस चीन के निवेश को लेकर छिड़ गयी है. देश में चीन के निवेश और चीनी कंपनियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ा है. एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है. चीन से बढ़े इम्पोर्ट पर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक ग्राफ साझा किया है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि मोदी सरकार बात तो मेड इन इंडिया की करती है, लेकिन सारा सामान चीन से खरीदती है. उन्होंने यूपीए और एनडीए सरकार की तुलना चीन से इम्पोर्ट पर की है.
राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए ग्राफ में यूपी सरकार में चीन से मंगाए गए सामान का ग्राफ नीचे हैं, जबकि मोदी सरकार में चीन से आए सामान का ग्राफ बढ़ा है. यानि स्पष्ट शब्दों में कहे मनमोहन सरकार की तुलना में मोदी सरकार के कार्यकाल में चीन से आयात बढ़ा है.


ग्राफ के मुताबिक यूपीए कार्यकाल में अधिकतम 14 फीसदी ही चीन से सामान का निर्यात किया गया था. जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में ये 18 फीसदी तक पहुंच गया. इसे साझा करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंकड़े झूठ नहीं बोलते.
Previous Post Next Post