सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के सपोर्ट में किया था ट्वीट, यूजर्स के ट्रोल करने पर कॉमेडियन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से सभी लोग शॉक में हैं। फैन्स का कहना है कि यह सब बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के चलते हुआ है। सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन में थे और उनके पास काम भी नहीं था। आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे। करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान और बॉलीवुड के कई बड़े नामों पर फैन्स ने निशाना साधा था। सोशल मीडिया पर #BoycottSalmanKhan भी ट्रेंड हुआ था। 
इसके बाद सलमान खान ने एक ट्वीट कर लिखा था कि मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वे सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का इस्तेमाल न करें। आप उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बनें क्योंकि किसी अपने के चले जाने का दर्द बहुत ज्यादा होता है। इसके बाद सुनील ग्रोवर ने सलमान को सपोर्ट करते हुए लिखा था कि मैं सलमान सर को प्यार करता हूं और उनकी इज्जत करता हूं।
इस पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ट्रोल हुए थे। कई लोगों ने उनपर निशाना साधते हुए नेगेटिव कॉमेंट्स किए थे। लेकिन सुनील भी चुप बैठने वालों में से नहीं थे। उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा कि कहीं अब मुझे पेड ट्रोलर्स को काम पर लगाने में मजा न आने लग जाए। भगवान मुझे बचाओ इस नई झंझट से। 
सुनील एक दूसरा ट्वीट कर लिखते हैं कि सच्चाई और तथ्य में फर्क होता है। तथ्य वह होता है जिसपर आप बहस ही नहीं कर सकते क्योंकि उसमें पहले से ही वजह दी हुई होती है, उसके पीछे लॉजिक होता है। लेकिन सच्चाई एक ऐसी चीज होती है जो एक व्यक्ति की सोच और एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है। 
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और डिप्रेशन समेत मानसिक स्वास्थ्य पर लड़ाई छेड़ दी है। हर कोई सामने आकर सोशल मीडिया पर इन चीजों के बारे में खुलकर बात कर रहा है और अपनी राय रख रहा है। बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। 
