Entertainment News: सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के लगभग को 2 सप्ताह हो चुके हैं और अभिनेता के फैंस अभी भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके को-स्टार रहे क्रांति प्रकाश झा ने उनके निधन के 13 दिन बाद एक नोट लिखा था। इस नोट में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली मुलाकात से लेकर कई चीजों का खुलासा किया है। क्रांति ने बताया है कि तुम्हारा होना ही समाधान था, तुम्हारा जाना नहीं।
क्रांति प्रकाश झा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'प्यारे भईवा , ? ऐसा कहा जाता है कि 13 वें दिन के बाद, आत्मा स्वयं को सर्वशक्तिमान में डुबकी लगाने के लिए पढ़ती है, आत्मा- आत्मा सभी सांसारिक बंधनों से दूर हो जाती है और एक नई जर्नी की ओर ले जाती है: एक क्रिएशन से क्रिएटर बनने तक... 13 दिन चले गए। और इस दिन मैं आशा करता हूं और मैं आपकी आत्मा के परमात्मा में बदल जाए इसके लिए प्रार्थना करता हूं। आपने एक ऐसा स्थान छोड़ दिया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता है, लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि जिस स्थान को आपने महसूस किया होगा वह सर्वशक्तिमान के आलिंगन से भरा होगा, 'भगवान शिव' (महादेव) के आलिंगन से ... अब हम सभी आपके प्रियजनों और आपके फैंस ने आपकी विरासत को आगे बढ़ाएं ...। '।
उन्होंने आगे लिखा है, 'पहली बार जब तुमसे मिला था लगा ही नहीं था की तुम एक बड़े स्टार हो, जब तुम्हें पता चला कि हम भी पटना से हैं तो एक आत्मीयता सी बन गयी थी और सीधा मुंह से 'भईवा' निकला था...कम सिंघारे/समोसे मिर्च और चटनी के साथ नहीं खाए थे साथ में हमने... कम ही मिले पर इतनी तसल्ली ज़रूर थी की तुम हो... सिर्फ हमारे लिए ही नहीं अपितु अपने तमाम चाहने वालों के लिए... जो भी रहा हो पर - 'तुम्हारा होना ही समाधान था, तुम्हारा जाना नहीं'... प्रार्थना की अब उस रिक्तता को ईश्वर अपनी पूर्णता से भर दें ... आपसे सब फैंस से भी प्रार्थना, अनुरोध, विनती की जीवन में चाहे कुछ भी हो जाए, परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन विषम क्यूं ना हों पर हमेशा ध्यान रखें-'आपका होना ही समाधान है, आपका जाना नहीं... #सुशांत सिंह राजपूत आपकी विरासत हमेशा जीती रहे...ॐ'।