
रूपा ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट शेयर किए हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने आत्महत्या वाले एंगल को गलत बताया है. वो वीडियो में कहती हैं कि 'क्या जुड़ रहा, क्या डिलीट हो रहा किसी को नहीं पता. ये कैसे हो सकता है, कोई उसका अकाउंट ऑपरेट कर रहा है. पुलिस या कोई और? उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट हो रहा है, कैसे? मुझे पहले सुनने को मिला था, यकीन नहीं हो रहा था. मैंने स्क्रीनशॉट्स जुगाड़े और मैंने खुद भी लिया. सीबीआई जांच कितने देर तक आएगी? जब सारे सबूत खत्म हो जाएंगे उसके बाद?'
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'अगर ये सच है तो मैं मानती हूं कि ये बहुत परेशान कर देने वाला है क्योंकि ये सबूतों के साथ छेड़छाड़ है. हम इस केस में पारदर्शिता का कब तक इंतजार करेंगे? सीबीआई कब बीच में आएगी'. अपने इस पोस्ट के जरिए रूपा गांगुली ने सीधे तौर पर ट्विटर एक्टिविटी पर शक जताते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है. इस वीडियो के साथ उन्होंने #cbiforsushant हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में फिलहाल पुलिस जांच जारी है. इस केस के लिए पुलिस की तीन स्पेशल टीम्स बनाई गई हैं. अब तक सुशांत के घरवालों, रिश्तेदारों, डॉक्टर, करीबी दोस्त जैसे लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. कई लोगों से तो पुलिस ने 9-10 घंटों तक पूछताछ की थी, हालांकि अभी इस मामले में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है.