
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर रूपा गांगुुली (Roopa Ganguly) ने की सीबीआई जांच की मांग
खास बातें
- रूपा गांगुली ने की सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सीबीआई जांच की मांग
- एक्ट्रेस ने कहा कि क्या सीसीटीवी फुटेज जांची गई थी
- रूपा गांगुली के ट्वीट हुए वायरल
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर बीते 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन के बाद से ही फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर के करीबी दोस्तों और उनसे जुड़े कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ में भी लगी हुई हैं. वहीं, हाल ही में 'महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार पोस्ट भी शेयर की है.
रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था '#cbiforsushant'. उन्होंने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया. एक्ट्रेस ने लिखा, "क्या जांच जल्दी हो रही है और फॉरेंसिक टीम वहां 15 जून को क्यों पहुंची." इसके बाद एक्ट्रेस ने लगातार ट्वीट किये और लिखा, "क्यां शव परीक्षण के दौरान शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के होने के प्रमाण मिले. क्या सीसीटीव फूटेज को जांचा गया और देखा गया कि कोई भी घर में नहीं घुसा था. पुलिस इसे सुसाइड कैसे घोषित कर सकती है, जब वहां कोई सुसाइड नोट ही नहीं था."
रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) के सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर किये गए यह ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं. एक्टर ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, एम.एस धोनी, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी कई फिल्म में नजर आ चुके हैं.
